Farzi Web Series Review, Story, Wiki, and Star Cast

दोस्तों, इस पोस्ट मे हम जानेंगे Farzi Web Series Review के बारे मे, साथ ही मे हम जानेंगे इस वेब सिरीज़ की Story, Wiki और Star Cast के बारे मे।

Farzi Web Series Review
Farzi Web Series Review

Farzi Web Series Highlights

Web Series NameFarzi
Release Date10 February 2023
LanguageHindi
Dubbed InTamil, Telugu, Malayalam, Kannada
GenreCrime, Thriller
CreatorRaj Nidimoru, Krishna DK
DirectorRaj Nidimoru, Krishna DK
WriterRaj Nidimoru, Krishna DK, Suman Kumar, Sita R Menon
CinematographyTarun Achpal, Pankaj Kumar, Pratha Narang, Amith Surendran
ProducerRahul Gandhi
ProductionD2R Films
Episodes8

Farzi Web Series Story

जब एक कलाकार अपनी कलाकारी के माध्यम से अपराध करने लगे तो ऐसे मे आप क्या कहेंगे। आज के इस Farzi Web Series Review पोस्ट की स्टोरी इससे ही संबंध रखती है। इस वेब सिरीज़ से शाहिद कपूर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है। आप इस वेब सिरीज़ को Prime Video पर देख सकते है।

कहानी मे सनी नामक किरदार की मुख्य भूमिका जो की शाहिद कपूर निभा रहे है, अपने नाना जी के प्रिंटिंग प्रेस मे नाना जी के साथ प्रिंटिंग प्रेस का काम संभालते है। लेकिन नाना जी का प्रिंटिंग प्रेस बंद होने के कगार पर आ चुका होता है, तो सनी अपने नाना जी का प्रिंटिंग प्रेस को बचाने के लिए फर्जी नोट छापने जैसे अपराध करने लगता है। सनी के दिलोदिमाग मे इस दुनिया के खिलाफ एक नाराजगी जैसा रहता है और वो बस केवल अपने दोस्त फेरोज और अपने नाना जी को ही अपना मानता है। कुल मिलाकर फर्जी नोटो के गोरखधंधे की कहानी को इस वेब सिरीज़ मे दिखाया गया है।

Farzi Web Series Trailer

Read Also:

Farzi Web Series Review

पहली बार वेब सिरीज़ की दुनिया मे ऐसा हुआ है की फर्जी नोटो का अपराध पूरी तरह से फोकस करके दिखाया गया है। यह वेब सिरीज़ Crime और Action से भरपूर है। नकली नोट की छपाई मे आने वाली मुश्किलें और उसे पूरे देश मे फैलाने तथा देश की अर्थ व्यवस्था मे घुसपैठ करने की साजिश को बड़ी ही बारीकी से दिखाया गया है।

केके मेनन ने भी अपने किरदार की बारीकियों पर बहुत ध्‍यान रखते हुए नजर आ रहे हैं। स्क्रीनप्ले को थोड़ा और मजबूत किया जा सकता था। प्रॉडक्शन की बात करे तो काफी खर्च किया गया है। वेब सीरीज में ढेर सारी गालियों का इस्तेमाल किया गया हैं। डायलॉग्‍स भी आज कल के जमाने के हिसाब से हैं।

कहानी मे हमेशा कुछ न कुछ ऐसा घटित होता रहता है की दर्शक रोमांचित होते रहे। कुल मिलाकर कहानी से लेकर एक्‍ट‍िंग और डायलॉगबाजी तक बेहद दिलचस्प क्राइम-थ्र‍िलर है। वेब सिरीज़ में खास‍ियत ज्‍यादा दिखती है और खामियां कम, इसलिए इसे अवश्य देखना चाहिए।

Farzi Web Series Star Cast

  • Shahid Kapoor
  • Vijay Sethupathi
  • Raashi Khanna
  • Kay Kay Menon
  • Regina Cassandra
  • Zakir Hussain
  • Bhuvan Arora
  • Amol Palekar
  • Kubbra Sait

दोस्तों आपको मेरा यह Farzi Web Series Review से संबन्धित पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेंट करके जरूर बताइएगा और यदि Farzi Web Series Review से संबन्धित कोई सुझाव हो तो वह भी जरूर दीजिएगा।

Leave a Comment